Indian News : जगदलपुर । जगदलपुर में 5 मंजिला बिल्डिंग की छत से गिरकर एक बच्चे की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के लालबाग स्थित हाउसिंग बोर्ड कालोनी का है।
मिली जानकारी के अनुसार, बच्चा घर की छत पर पतंग उड़ा रहा था। इस दौरान उसका पैर स्लिप हो गया और वह छत से गिर पड़ा। जैसे ही परिजनों ने बच्चे को गिरते देखा, उन्होंने तुरंत उसे महारानी अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
@indiannewsmpcg
Indian News
