Indian News : रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात के लिए बलौदाबाजार विधानसभा अंतर्गत ग्राम सरोरा में भेंट मुलाकात स्थल पहुंचे है। कार्यक्रम स्थल में छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर पुष्पार्पण व माल्यार्पण, दीप प्रज्वलित कर राज्यगीत अरपा पैरी के धार के गायन से भेंट–मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत की. मुख्यमंत्री ने लगभग 14 करोड़ रुपए की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री ने सभी गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधियों का मंच से अभिवादन किया।इसके पश्चात मुख्यमंत्री सरोरा में आम जनता से भेंट-मुलाकात करने के बाद पुरैना खपरी में दोपहर 2.35 बजे से 4.15 बजे तक आम जनता से भेंट-मुलाकात करने के बाद बलौदाबाजार जाएंगे और वहां 4.30 बजे गढ़कलेवा का उद्घाटन करेंगे।

मुख्यमंत्री संध्या 5.20 बजे कलेक्टर कार्यालय परिसर बलौदाबाजार में शहीद वीर नारायण सिंह की मूर्ति का अनावरण करने के पश्चात वहां विभिन्न समाज के प्रतिनिधि मंडल से भेंट-मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री संध्या 7 बजे बलौदाबाजार से कार से प्रस्थान कर 8.15 बजे रायपुर लौट आएंगे।

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page