Indian News : सीएम भूपेश बघेल ने अपने पहले कार्यकाल का आखिरी बजट पेश कर दिया हैं। इस बार का कुल बजट 1 लाख 12 हजार 708 करोड़ का रहा। सरकार ने अलग-अलग सेवा क्षेत्रो, संभाग, जिले और विभागों के लिए बड़े एलान किये हैं। नागरिक आवागमन के लिए जहाँ मेट्रो का एलान किया गया हैं तो वही शिक्षा का स्तर उठाने प्रदेशभर में 101 नवीन आत्मानंद स्कूलों के स्थापना की घोषणा की हैं

इसी तरह भूपेश बघेल सरकार ने अस्पतालों के उन्नयन पर भी फोकस किया हैं। सीएम ने एलान किया की रायपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल डॉ भीमराव अम्बेडकर अस्पताल को 700 बिस्तरों वाले अस्पताल के तौर पर अपग्रेड किया जाएगा। अंबिकापुर में मानसिक चिकित्सालय तो कवर्धा और जांजगीर चंपा में नए मेडिकल कॉलेज खोले जायेंगे।

इसके अलावा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशभर की सडको को चमकाने की कवायद भी शुरू कर दी हैं। उन्होंने बताया की प्रदेश में निर्मित प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और सीएमजीएसवाई की सड़को के उन्नयन और सुधार के लिए 500 सौ करोड़ रुपये का प्रावधान किया हैं।

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page