Indian News : रायपुर । राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन के विधानसभा पहुंचने पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनका स्वागत किया। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे, विधानसभा के उपाध्यक्ष संतराम नेताम भी इस अवसर पर उपस्थित थे |

बता दें की विधानसभा का बजट सत्र (CG Budget 2023) 1 मार्च बुधवार यानी आज से शुरू होने जा रहा है। सत्र का शुभारंभ राज्यपाल के अभिभाषण के साथ हो रहा है। इसके बाद अगले दिन इस पर चर्चा होगी। विधानसभा की ओर से जारी अधिसूचना के आधार पर 6 मार्च का राज्य का बजट सदन के पटल पर रखा जाएगा। इसे खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) पेश करेंगे।

चुनाव (Assembly Elections 2023) से पहले ये भूपेश सरकार का आखिरी बजट है इस कारण इससे जनता बहुत आस लगाए बैठी है। उसे उम्मीद है कि इस बार कुछ ज्यादा मिलेगा। छत्तीसगढ़ विधानसभा की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, बजट सत्र 1 मार्च से 24 मार्च तक चलेगा। इसमें पेंडिग बिल और अध्यादेश को पास कराने के साथ ही अन्य शासकीय कार्य होंगे। सत्र के पहले दिन राज्यपाल बिस्वभूषण हरिचंदन का अभिभाषण होगा। मंगलवार को विधानसभा के अध्यक्ष डॉ। चरणदास महंत पत्रकार वार्ता कर सत्र की रूपरेखा सभी के सामने रखेंगे।

@indiannewsmpcg

Indian News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page