Indian News : रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कुछ देर में अपने वर्तमान कार्यकाल का पांचवां बजट पेश करेंगे। चुनावी वर्ष के इस बजट से युवा, किसान, गरीब, महिलाएं तथा अन्य सभी वर्गों के लिए उपहारों का पिटारा खुलने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री वित्त विभाग के भी भारसाधक मंत्री हैं। यह उनका लगातार पांचवां बजट है। सरकार पहली बार ई-बजट पेश करने जा रही है।

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में पहली बार पेपर लेस ई-बजट पेश किया जाएगा। इस साल छत्तीसगढ़ के बजट का आकार 1 लाख 10 हजार करोड़ के आस-पास या इससे ज्यादा का भी हो सकता है। आज के इस बजट में चुनावी स्वरूप दिखेगा। बजट में सभी वर्गों के लिए खुश करने की कोशिश होगी। गांव, गरीब, महिलाओं, युवाओं व किसानों के लिए खास हो सकता है।

दूसरी ओर बेरोजगारी भत्ता, निराश्रित पेंशन राशि वृद्धि, शहरी रोजगार गारंटी योजना लागू होने की संभावना है। वहीं दूसरी ओर ये उम्मीद की जा रही है कि सीएम भूपेश बघेल मनेंद्रगढ़ को बजट 2023 में नए मेडिकल कॉलेज की सौगात दे सकते हैं। बता दें कि सीएम भूपेश बघेल ने चिरमिरी प्रवास के दौरान मेडिकल कॉलेज खोले जाने की घोषणा की थी, जिसके बाद यहां के विधायकों को उम्मीद है कि इस बजट में क्षेत्र के लोगों को बड़ी सौगात मिल सकती है।

@indiannewsmpcg

I

You cannot copy content of this page