Indian News : रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तरवासियों को लगभग 133 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी. बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने दो दिवसीय बस्तर प्रवास के दौरान आज गिरोला पहुंचे। बघेल बुधवार सिरहा, गुनिया, गायता, पुजारी, मांझी, बाजा मोहरिया, आठ पहारिया और राजीव युवा मितान क्लब सदस्यों के सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए गिरोला पहुंचे थे।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया। बस्तर जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा भी मुख्यमंत्री के साथ थेे।मुख्यमंत्री बघेल की अगवानी राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम, स्थानीय लोकसभा सांसद दीपक बैज, बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप, चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम, अंतागढ़ विधायक अनूप नाग, क्रेडा अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार, मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एमआर निषाद, कमिश्नर श्याम धावड़े, पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी, कलेक्टर चंदन कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र मीणा, जिला पंचायत सीईओ प्रकाश सर्वे सहित कई जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने की।

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page