Indian News : रायपुर । कर्नाटक में भाजपा विधायक के बेटे के ठिकानों में छापेमारी के दौरान करोड़ों रुपए बरामद हुए हैं. इस पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर भाजपा पर तंज कसते हुए छत्तीसगढ़ में प्रति व्यक्ति आय बढ़ने के साथ बेरोजगारी कम होने का उदाहरण दिया है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कर्नाटक में हुई कार्रवाई और छत्तीसगढ़ विधानसभा में पेश किए गए आर्थिक सर्वेक्षण की खबरों को अटैच करते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने पूछा कि छत्तीसगढ़ में क्या हो रहा है? प्रति व्यक्ति आय बढ़ रही है, बेरोजगारी दर देश से कम है, GDP देश से ज्यादा है. वहीं भाजपा शासित राज्यों में क्या हो रहा है? 40 प्रतिशत कमीशनखोर सरकार चल रही है, विधायकों से करोड़ों रुपए मिल रहे हैं. नतीजा छत्तीसगढ़ में ED, IT आ रही है, वहां चुनावी तैयारी है.
@indiannewsmpcg
Indian News
