Indian News : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज पांचवीं बार राज्य का अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश करने जा रहे हैं. सोमवार दोपहर 12 बजे सीएम बघेल बजट भाषण शुरू करेंगे. राज्य के करीब 3 करोड़ लोगों को बजट से काफी उम्मीदें हैं. गौरतलब है कि यह बजट मुख्यमंत्री बघेल के कार्यकाल का अंतिम बजट है इसलिए इस बजट को कई मायनों में अहम माना जा रहा है.
लोगों को इस बार के बजट से ज्यादा उम्मीदें इसलिए भी है क्योंकि कांग्रेस ने इस बजट को भरोसे का बजट बताया है. राज्य के लाखों अनियमित कर्मचारी नियमितीकरण को लेकर उम्मीद लगाए बैठे हैं तो वहीं वेतन वृद्धि की मांग कर रहे कर्मचार भी बजट पर पूरी नजर बनाए हुए हैं.
मुख्यमंत्री बघेल के मुताबिक इस बार बजट में युवाओं पर विशेष ध्यान दिया जा सकता है. इस साल बजट में बेरोजगारी भत्ता देने का भी प्रावधान हो सकता है, जो कि राज्य के लाखों शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए एक बड़ा आर्थिक सहयोग हो सकता है. साथ ही छत्तीसगढ़ में पेश होने वाले इस बजट में महंगाई कंट्रोल करने का भी प्रावधान हो सकता है. बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट पेश करने से पहले रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश ने एक वीडियो संदेश जारी किया था.
इस वीडियो में सीएम बघेल ने बजट को लेकर कहा था कि हमने सरकार बनते ही महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज के संकल्प और न्याय की नीति को आकार देना शुरू कर दिया था. यह प्रदेशवासियों के भरोसे का परिणाम है कि देशभर में मंदी होने के भी छत्तीसगढ़ के बाजारों में रौनक हैं. सीएम बघेल ने ये भी दावा किया था कि सबसे कम बेरोजगारी दर छत्तीसगढ़ में है और सोमवार को छत्तीसगढ़ के ‘भरोसे’ का बजट पेश किया जाएगा.
@indiannewsmpcg
Indian News
