Indian News : कोण्डागांव । सीएम भूपेश बघेल की मंशानुरूप जिले के कोकोड़ी में मक्का प्रसंस्करण पर आधारित राज्य का पहला एथेनॉल प्लांट अब मूर्त रूप ले रहा है। उक्त मक्का प्रसंस्करण प्लांट को आगामी जून 2023 तक पूर्ण किये जाने का लक्ष्य निर्धारित कर अधिकांश निर्माण कार्यों को दु्रत गति से संचालित किया जा रहा है। शुक्रवार को इस मक्का प्रसंस्करण प्लांट निर्माण में कलेक्टर दीपक सोनी सहित जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारियों तथा पंचायत पदाधिकारियों, पत्रकारों और ग्रामीणों ने स्वस्फूर्त श्रमदान कर इस महत्ती प्लांट के निर्माण में अपना योगदान दिया।

इस दौरान सभी ने श्रमिकों के साथ कांक्रीटीकरण एवं रेत-मुरम फिलिंग कर उनका हाथ बंटाया और उत्साहवर्धन किया।कोकोड़ी स्थित निर्माणाधीन मक्का प्रसंस्करण प्लांट में शुक्रवार को सुबह से ही एक अलग नजारा परिलक्षित हुआ जब कलेक्टर दीपक सोनी, सीईओ जिला पंचायत प्रेम प्रकाश शर्मा सहित जिला प्रशासन के सभी अधिकारी-कर्मचारियों और पंचायत पदाधिकारियों, पत्रकारों एवं ग्रामीणों ने फावड़ा, बेलचा एवं घमेला पकड़ उत्साहपूर्वक श्रमिकों के कार्य में हाथ बंटाकर इन श्रमवीरों की भावनाओं के प्रति धन्यवाद प्रकट किया। इस मौके पर आरंभ में सभी लोगों को सेक्शनवॉर समूह बनाकर उन्हे कार्य आबंटित किया गया और सभी ने पूरे लगन के साथ श्रमदान में सक्रिय सहभागिता निभाया।

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page