Indian News : जगदलपुर के राजीव भवन में कांग्रेसियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में गरिमा व सादगी के साथ मनाई है।

बस्तर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव शर्मा ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि-गांधी जी ने पूरी दुनिया को अपने विचारों से प्रभावित किया उन्होंने अपने अनुभवों के आधार पर कई किताबें भी लिखीं जो हमें आज भी जीवन की नई राह दिखाती हैं।

बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर द्वारा राजीव भवन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्यतिथि पर बलिदान दिवस गरिमा व सादगी के साथ मनाई गई सर्वप्रथम उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कांग्रेसियों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उन्हें याद कर नमन किया।

तत्पश्चात उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए जिलाध्यक्ष/इंद्रावती विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष राजीव शर्मा ने बताया कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अविस्मरणीय योगदान से पूरी दुनिया सुपरिचित है। जीवन पर्यन्त देशवासियों के लिए आदर्श नायक तथा अहिंसा की राह पर चलते हुए देश को अंग्रेजी हुकूमत से मुक्ति दिलाने वाले गांधी जी ने पूरी दुनिया को अपने विचारों से प्रभावित किया उन्होंने अपने अनुभवों के आधार पर कई किताबें भी लिखीं जो हमें आज भी जीवन की नई राह दिखाती हैं क्योंकि उनके ये अनुभव, उनका अहिंसा का सिद्धांत, उनके विचार आज भी उतने ही सार्थक हैं जितने उस दौर में थे।इस मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता व सेवा दल के सदस्य मौजूद रहे।

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page