Indian News : सरकार गांव में बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने के लिए तामम विकास कार्य करती है.. लेकिन अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की सांठगांठ विकास कार्य में करप्शन कर बंदरबांट कर देते हैं.. इसका सीधा प्रमाण ग्राम पंचायत डहौली में देखने को मिला जहाँ नया बनाया गया पुलिया 6 महीने में टूट गया

ये नजारा सरगुजा जिले के लुंड्रा विकासखंड के ग्राम पंचायत डहौली के आश्रित मोहल्ला पहाड़पारा का है, बहेराडीह चौक से आमगांव व्हाया धौरपुर जाने वाले रास्ते में ये पुलिया निर्माण कराया गया था दरअसल इस रास्ते में बरसात के दिनों में पुलिया नहीं होने से चलने में तख़लीफ़ होती थी ग्रामीणों की सालों की मांग पर लगभग 5 लाख की लागत से पुलिया निर्माण कराया गया है लेकिन पुलिया भी भ्रष्टाचार के भेट चढ़ गया ग्रामीणों का कहना है ,बहेराडीह चौक से आमगांव व्हाया धौरपुर जाने का शॉट कट रास्ता है रोजाना सैकड़ो राहगीर गुजरते है पुल टूट जाने से लोगों की परेशानी और बढ़ गई ग्रामीणों का कहना है पुलिया निर्माण कार्य में जमकर भ्रष्टाचार किया गया है, पुलिया में मटेरियल का सही इस्तेमाल नहीं किया गया है
लुंड्रा ब्लॉक में निर्माण कार्यो में जमकर भ्रस्टाचार किया जा रहा जिसका उदाहरण डहौली के आश्रित मोहल्ला पहाड़पारा का ये पुलिया है वही मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल लुंड्रा विधायक प्रीतम राम ने जांच कराकर दोषी और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही करने की बात कही हैप्रदेश सरकार गांव गांव विकास करने के लिए लाख प्रयास करें लेकिन अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की मिली-भगत से करप्शन फल फूल रहा है… बहरहाल इस मामले के सामने आने के बाद देखना होगा कि आला अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं या इसी तरह करप्शन का खेल चलता रहेगा और शासन के पैसों का बंदर बाट चलता रहेगा |
@indiannewsmpcg
Indian News
