Indian News : दुर्ग | दुर्ग नगर पालिका निगम के मिलपारा वार्ड 37 और 38 में डायरिया के 11 प्रकरण मिलने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोढ पर है।और घर घर सर्वे कर क्लोरीन टेबलेट, व ओआरएस का वितरण किया जा रहा है |
मिल पारा क्षेत्र में डायरिया ने दस्तक दी है यहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि अब तक 11 मरीज दस्त से पीड़ित मिले है, जिनमें से कुछ लोग ठीक भी हो गए और कुछ का इलाज घर पर जारी है |
वहीं दुर्ग जिला स्वास्थ्य अधिकारी जे.पी मेश्राम व निगम कमिश्नर लोकेश चंद्राकर का कहना है कि अभी तक कुल 7 डायरिया के मरीज मिले है, और उल्टी दस्त की सूचना मिलने के बाद से ही पानी का सैंपल ले लिया गया है, क्षेत्र में सभी एहतियातन कदम उठा लिए गए हैं |
@indiannewsmpcg
Indian News
