Indian News :  स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) (Clean India Mission) के तहत विजुअल क्लीननेस ऑफ विलेज थीम 15 सितम्बर से आगामी 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज ग्राम खल्लारी में जिला स्तरीय स्वच्छता अभियान (District level cleanliness drive) चलाया गया।

जिसमे श्रमदान से सार्वजनिक स्थानों की साफ-सफाई की गई इस संबंध में महासमुंद (Mahasamund) अपर कलेक्टर ने बताया कि इस अभियान के तहत 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक प्रतिदिन चरणबद्ध तरीके से स्वच्छता से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा और इस अभियान में सामाजिक संस्थाओं, स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ-साथ, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग सहित जनप्रतिनिधि, प्रबुद्ध नागरिकों का भी सहयोग लिया जा रहा है और इस अभियान से जोड़ रहे हैं।

स्वच्छता ही सेवा अभियान के ग्राम पंचायत खल्लारी में प्रातः 8ः00 बजे से 10ः00 बजे तक श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसमें सामुदायिक भवनों एवम् मंदिर परिसर की साफ-सफाई गई और स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया जिसमे पंचायत विभाग के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संयुक्त रूप से साफ सफाई अभियान चलाया गया और सभी ने मिलकर स्वच्छता बनाए रखने की शपथ ली।

You cannot copy content of this page