Indian News : अंबिकापुर | अंबिकापुर के सीतापुर में होली के दिन उस वक्त मातम पसर गया, जब एक युवक नशे में 3 महीने की बच्ची के ऊपर बैठ गयाl जिससे दम घुटने से उसकी मौत हो गईl महिला शोर मचाती रही लेकिन आरोपी मासूम के ऊपर से नहीं उठाl जब तक महिला डंडा लेकर वहां पहुंची तो वह भाग निकला, लेकिन इधर बच्ची की सांसे थम चुकी थीl घटना के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया हैl
ये दिल दहला देने वाला मंजर अंबिकापुर के गिरहुलडीह गांव का है, जहां बैगापारा निवासी गोपाल नागवंशी की पत्नी बुधवार को दोपहर करीब 1 बजे अपनी दुधमुही बच्ची लोली को खाट पर सुलाकर घर का काम कर रही थीl इसी बीच उसी गांव का रहने वाला जंगलू नागवंशी (50 वर्ष) शराब के नशे में धुत होकर आया और खाट पर सो रही मासूम के ऊपर बैठने लगाl यह देखकर गोपाल की पत्नी ने मना किया लेकिन वह नहीं माना और उछलकर खाट पर सो रही मासूम के ऊपर बैठ गयाl
बच्ची की मां चिल्लाती रही, लेकिन वह नहीं उठाl जब तक महिला पहुंची तो आरोपी जंगलू वहां से भाग निकलाl इसके बाद मां ने बेटी को गोद में उठाकर देखा तो उसकी सांसे नहीं चल रही थीl तो फौरन पूरी घटना अपने पति और सास-ससुर को बताई l जिसके बाद सभी लोग थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज करायाl
@indiannewsmpcg
Indian News
