Indian News : एमसीबी के भरतपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत घटई में जल जीवन मिशन योजना के तहत पाइपलाइन विस्तार का काम विवादों के घेरे में आ गया है. ग्रामीणों का आरोप है कि पीएचई विभाग के ठेकेदार पर मनमाने तरीके से मजदूरों के बजाए मशीनों से काम कराया जा रहा है.

रोजगार ना देकर मशीनों से काम कराये जाने का ग्रामीणों ने विरोध किया है. वहीं इस पूरे मामले में अधिकारी कहीं ना कहीं अपना पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं. एक ओर छत्तीसगढ़ सरकार ग्रामीणों को गांव में ही रोजगार देने की बात कहती है, लेकिन पीएचई विभाग के द्वारा ग्रामीणों से उनका रोजगार छीना जा रहा है.

एमसीबी जिले के घटई गांव में पीएचई विभाग द्वारा जल जीवन मिशन योजना के तहत पाइपलाइन विस्ताल का काम कराया जा रहा है. हर गांव में शुद्ध पीने की पानी की व्यवस्था के लिये पाइपलाइन का विस्तार किया जा रहा है. लेकिन विभागीय अधिकारियों की अनदेखी के कारण दिहाड़ी मजदूरों का हक मारने का आरोप विभाग पर लगा है.

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page