Indian News : बालोद | बालोद के गुंडरदेही में स्कूल से लौट रही छात्रा की ट्रैक्टर से दबकर मौत हो गई. जिसके बाद वहां मौजूद ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया. अधिकारियों के पहुंचने और सहायता राशि देने के बाद चक्का जाम खत्म हुआ. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम तिलोदा निवासी 9वीं क्लास की छात्रा विभा रात्रे स्कूल से छुट्टी के बाद अपने साइकिल से घर जा रही थी. इसी बीच रास्ते पर विभा रात्रे को अचानक चक्कर आ गया.

वह गिर गई. इसी बीच पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. जैसे ही ग्रामीणों को इस घटना की जानकारी मिली उसके बाद रस्ते पर चक्का जाम कर दिया गया और मुआवजे की मांग की गई.

इस घटना को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. लड़की को चक्कर आने के बाद वह सड़क पर गिरी. उसी मार्ग से आ रहे ट्रैक्टर में दबने से उसकी मृत्यु हो गई. ट्रैक्टर की रफ्तार ज्यादा रही होगी. जिस कारण ट्रैक्टर नियंत्रित नहीं हुआ होगा या फिर ट्रैक्टर और सड़क पर गिरने वाली छात्रा के बीच दूरी काफी कम रही होगी.

@indianewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page