Indian News : भिलाई | दुर्ग जिले के अनुविभागीय कार्यालय एवं तहसील कार्यालय भिलाई 3 में शुक्रवार को उस समय अफरा तफरी मच गई जब दुर्ग संभागायुक्त महादेव कावरे ने कार्यालय में औचक निरीक्षण पर पहुंचे।
निरीक्षण के दौरान सबसे पहले उन्होंने राजस्व न्यायालयों में दर्ज प्रकरणों का अवलोकन किया। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी भिलाई 3 के न्यायालय में 254 प्रकरण लंबित पाए गए, जिन पर त्वरित कार्यवाही करने निर्देश दिए गए। इसी प्रकार न्यायालय तहसीलदार में 274 प्रकरण एवं न्यायालय नायब तहसीलदार में 96 प्रकरण लंबित पाए गए |
जिनमें 2 वर्ष से अधिक 8 प्रकरण लंबित पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई जिनपर त्वरित कार्यवाही के निर्देश तहसीलदार को दिए गए। साथ ही अनुविभागीय अधिकारी को उनके अधीनस्थ न्यायालयों की भी समय-समय पर जाँच करने के निर्देश दिए ।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153
