Indian News : धमतरी । सड़क परिवहन मंत्रालय के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तारतम्य में आम जनों को सड़क दुर्घटना से बचाने एवं यातायात नियमों का पालन कराने के उद्देश्य से आमजनो, स्कूली छात्र-छात्राओं को पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर यातायात सप्ताह के छठे दिवस निर्धारित कार्यक्रमों के तहत यातायात टीम के द्वारा नया बस स्टैण्ड धमतरी में बस, आटो ई रिक्शा के चालकों का नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया साथ ही यातायात जागरूकता कार्यशाला आयोजित कर यातायात नियमों का पालन करने ओव्हर स्पीड में वाहन नहीं चलाने, तादत से अधिक सवारी नही बैठाने |

निर्धारित स्थान पर ही वाहन से सवारी उतारने – चढ़ाने बताया गया, वाहन का संपुर्ण कागजात साथ रखने व बिना बीमा बिना लायसेंस के वाहन नही चलाने समझाईश दिया गया। आमजनों व वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एम आर कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं के द्वारा मकई चौक में हाथों में यातायात जन जागरूकता संबंधित पोस्टर लेकर वाहन चालको को यातायात नियमों का पालन करने अपील किया गया।

चौक-चौराहों में तैनात यातायात पुलिस व हाईवे पेट्रोलिंग में तैनात कर्मचारियों के द्वारा वाहन वालको को यातायात नियमों से संबंधित पाम्पलेट देकर यातायात नियमों का पालन करने अपील कर दुसरों को भी यातायात नियमों का पालन बताने कहाँ गया। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन एवं सम्मान समारोह आज पुलिस लाईन रूद्री में रखा गया है, उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में यातायात पुलिस का सहयोग करे.

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page