Indian News : भिलाई। शुक्रवार को भट्ठी पुलिस ने भिलाई स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस 7 में ठेका श्रमिक की आग से झुलसने से मौत के मामले GM, DGM, सीनियर मैनेजर समेत 5 के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 287, 337, 304 ए और 34 के तहत केस दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक घटना 1 जून 2022 की है। फर्नेस के दौरान वेल्डिंग करने के दौरान ठेका श्रमिक 32वर्षीय राहुल उपाध्याय निवासी पुरैना आग से झुलस गया। इसके साथ दूसरा ठेका श्रमिक 25 वर्षीय परमेश्वर शिखा निवासी सेक्टर 11 भी झुलस गया था। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने राहुल को मृत घोषित कर दिया था।

आरोपियों में शांतनु मित्रा महाप्रबंधक ब्लास्ट फर्नेस 7, के. एसएन आर रमेश मैकेनिकल मेंटेनेंस में डीजीएम, हेमंत वर्मा सीनियर मैनेजर एंव सुरक्षा अधिकारी, मोहम्मद हनीफ अंसारी ठेकेदार अमन कंस्ट्रक्शन मालिक और विद्या सिंह अमन कंस्ट्रक्शन का सुपरवाइजर के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया है।

भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) के ब्लास्ट फर्नेस क्रमांक-7 में बुधवार दोपहर 12 बजे के लगभग मरम्मत कार्य के दौरान हादसा हो गया। फर्नेस के स्लैग ग्रेनुलेशन प्लांट में करीब 30 फीट नीचे बने चेंबर में वेल्डिंग का काम शुरू करते ही आग लग गई | वेल्डिंग का काम कर रहे मेसर्स अमन कंस्ट्रक्शन के दो ठेका श्रमिक परमेश्वर सिक्का (26 वर्ष) एवं राहुल उपाध्याय (32 वर्ष) चपेट में आ गए। परमेश्वर वहां से किसी तरह निकल पाया।

You cannot copy content of this page