Indian News : भिलाई | देश की पहली महिला आईपीएस किरण बेदी आज सीए भिलाई ब्रांच के नेशनल वूमेन कांफ्रेंस शामिल होने भिलाई पहुंची।

सीए भवन सिविक सेंटर में सीए ब्रांच भिलाई, रायपुर एवं बिलासपुर की ओर से हो रहे इस आयोजन में भिलाई ब्रांच की वूमेन एवं यंग मेंबर्स सशक्तिकरण कमेटी द्वारा अगस्ती – कनेक्ट, इंस्पायर, एम्पावर” का आयोजन किया गया। जिसमें वे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई।
इस दौरान पूर्व आईपीएस ऑफिसर किरण बेदी ने बताया कि ब्रांच द्वारा राष्ट्रीय स्तर का यह वुमेन कांफ्रेंस है जो महिलाओं के लिए काफी जरूरी था जिसमे कई महिलाओं ने हिस्सा लिया, इस कार्यक्रम के अंत मे वे पत्रकारों से मुखातिब हुई और कई सवालों के जवाब कुछ इस तरह से दिए |
@indiannewsmpcg
Indian News
