Indian News : बिलासपुर | छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. अजीत जोगी की बहू ऋचा जोगी को हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई है। फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले में उनके खिलाफ मुंगेली के कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी, गिरफ्तारी से बचने के लिए उन्होंने हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत अर्जी पेश की थी।
आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त एलआर कुर्रे ने मुंगेली के सिटी कोतवाली थाने में की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय छानबीन समिति ने ऋचा जोगी की आदिवासी जाति प्रमाणपत्र को फर्जी पाया है।
पुलिस ने 16 नवंबर 2022 को उनके खिलाफ आपराधिक केस दर्ज किया था। गिरफ्तारी से बचने ऋचा जोगी ने एडवोकेट विवेक शर्मा और गैरी मुखोपाध्याय के जरिए हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत अर्जी दाखिल की थी। पिछली सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने केस डायरी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। हाई कोर्ट ने शुक्रवार को अग्रिम जमानत अर्जी मंजूर कर ली है। बता दें कि निचली अदालत ने अग्रिम जमानत नहीं मिलने के बाद ऋचा ने हाई कोर्ट में आवेदन प्रस्तुत किया था।
@indiannewsmpcg
Indian News
