Indian News : रायपुर । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री ने प्रदेश के मंत्रियों को सर्कुलर के माध्यम से सूचना दी थी कि संगठन के लोगों को भी तवज्जों दी जाए। इस बात को लेकर मंत्रियों की भृकुटी तन गई है। जबकि भाजपा में संगठन को सर्वोपरि माना जाता है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पहली बार जिला कांग्रेस कमेटी और आम कार्यकर्ताओं की मांग को ध्यान देते हुए कांग्रेस पार्टी की सत्ता का लाभ आम कार्यकर्ताओं और नेताओं को देने की मांग की थी, जिसके संदर्भ में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पहली बार कांग्रेस कमेटी ने परिपत्र जारी कर सभी विभागीय मंत्रियों को सूचित किया था।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वरिष्ठ मंत्रियों को यह परिपत्र नागवार गुजर रहा है। और वे अपने चहेते और चम्मचों के बीच में उलटा ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी को कोस रहे है। आने वाले दिनों में प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा के आने पर एक चर्चित मंत्री को शिकायत करने की बात कही जा रही है। जबकि प्रभारी महामंत्री की स्थिती यह है कि बत्तीस दांतों के बीच में जैसे जीभ सुरक्षित रहती है, वैसे ही सुरक्षित होकर चलते हैं। वैसे भी कार्यकर्ताओं की मांग पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के इस आदेश का फायदा कार्यकताओं को ही होगा।

ऐसा जानकारों का कहना है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मंत्रियों को चिट्ठी लिखकर अपने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है। और यह मौका भाजपा समय समय पर उठाती है और उठाती रहेगी। आने वाले दिनों में ये सभी बातों को लेकर कांग्रेस पार्टी में चर्चा का विषय जरूर हो सकता है। जानकार यह भी बताते हैं कि अमरजीत चावला ने यह चि_ी छग प्रभारी कुमारी शैलजा के कहने पर ही लिखी होगी।

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page