Indian News : बेमेतरा | प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के प्रभु स्मृति भवन में आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर खुशहाल महिला खुशहाल परिवार कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बेमेतरा SDM कु. सुरुचि सिंह IAS ने कहा कि महिलाओं पर परिवार व समाज की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है महिलाओं के लिए सबसे महत्वपूर्ण उसका परिवार होता है, आजकल डिप्रेशन रोज की बात हो गई है, आज महिला जितनी तनाव में है, पुराने समय में उतना तनाव में नहीं होती थी। महिलाओं को इस डिप्रेशन व तनाव से मुक्ति पाने के लिए अपनी खुशी अपने अंदर ढूंढने की जरूरत है। महिलाओं को हर परिस्थिति में अपने अन्दर एक ऐसी चीज जरूर ढूंढनी चाहिए, जिससे आपको खुशी मिलती हो।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सहयोगी जनकल्याण समिति पद्म शमशाद बेगम ने कहा कि महिलाओं को अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के साथ-साथ अपना स्वयं का भी ध्यान रखना चाहिए क्योंकि यदि हम स्वयं स्वस्थ होंगे, तो हम सभी का ध्यान रख सकते हैं। उन्होंने बताया कि ब्रह्माकुमारीज सेंटर में जीवन जीने की कला सिखाई जाती है, जो मुझे बहुत ही अच्छा लगा। पद्म श्री शमशाद बेगम जी के साथ 100 से ज्यादा महिला कमांडो ने कार्यक्रम में भागीदारी निभाई।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बेमेतरा लायंस क्लब अध्यक्ष सुरेन्द्र छाबड़ा जी ने कहा कि यदि महिला खुशहाल रहेगी तो परिवार भी खुशहाल होगा और महिला खुशहाल तभी होगी जब महिलाओं का आध्यात्मिक सशक्तिकरण होगा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अम्बो हायर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल डायरेक्टर श्रीमति दीपा तिवारी जी ने कहा कि हम सभी को शांति की जरूरत है, ताकि हम अपने परिवार को खुश रख सके और आप जिस शांति को खोज रहे है, वह यहां ब्रह्माकुमारीज आश्रम में मिलती है। यहां आकर परिवार समाज व दुनिया सभी को शांति की राह मिलती है।
ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी शशि दीदी जी ने कहा कि हम सभी को शब्दों की शक्ति को बचाना चाहिए तथा उस शक्ति को सकारात्मक कार्यों में लगाना चाहिए। दीदी जी ने गहन राजयोग का अभ्यास कराया और राजयोग मेडिटेशन कोर्स सीखने के लिए सभी को आमंत्रित किया। कार्यक्रम में मंच संचालन ब्रह्माकुमारी सुमति बहन ने किया तथा सभी अतिथियों का स्वागत ब्रह्माकुमारी सुनीता बहन ने बुके देकर किया। सभी अतिथियों द्वारा महिला कमांडो, महिला सफाई कर्मचारी, नगर की कुशल महिलाओं को शॉल बैच तिलक ताज स्मृति चिन्ह वरदान कार्ड भेंट कर सम्मानित किया गया।
@indiannewsmpcg
Indian News
