Indian News : कटघोरा वन मंडल के पसान रेंज में 44 हाथियों के झुंड ने पनगवां में दो मकानों को तोड़ कर 2 मवेशियों को मार डाला।

घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत है। एक पखवाड़े के भीतर हाथी 12 मवेशियों को कुचलकर मार चुके हैं। लगातार घटना के बाद भी वन अधिकारी मौके पर नहीं पहुंच रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि रात के समय हाथी गांव के आस-पास ही घूम रहे थे।

हाथियों ने मोहर सिंह और प्रीतपाल के मकान को तोड़ दिया। उसके बाद रमेश के खलिहान में बंधे मवेशियों को मार डाला। इस दौरान वन अमला नहीं पहुंचा।

घटना के बाद कोई वन अधिकारी भी नहीं आया। अब ग्रामीण अपनी सुरक्षा खुद कर रहे हैं। हाथियों का झुंड अभी भी इसी क्षेत्र में घूम रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि पसान में अभी तक प्रभारी रेंजर के भरोसे ही वन विभाग का काम चल रहा है।

@indiannewsmpcg
Indian News

You cannot copy content of this page