Indian News : दुर्ग | भिलाई में आम लोगो को मुसीबत में रक्त उपलब्ध कराने का संकल्प लेकर पिछले कई वर्षों से अथर्व महाविधालय के छात्र छात्राओं के साथ महाविधालय के फैकल्टी बढ़ चल कर हिस्सा लेते हैं ।

साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में पहुच आम ग्रामीणों को जागरूक करके रक्त दान के लिए भी प्रेरित करते हैं शनिवार को भी धनोरा स्थित अथर्व महाविधालय में विशाल रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया ।

जहाँ 60 से ज्यादा यूनिट ब्लड संग्रहित किया गया ।जिसे जरूरत मंदो के लिए जिला चिकित्सालय के रेड क्रास सोसायटी को सौप गया । गौरतलब है कि कोविड काल मे महाविधालय के द्वारा संग्रहित 600 यूनिट ब्लड से कई लोगो की जान बचाई गई

इस रक्त दान शिविर के संबंध में अथर्व महाविद्यालय धनोरा की संचालिका डॉ भारती साहू ने बताया कि रक्त दान के प्रति लोगो को जागरूक करने औऱ जरूरत मंदो को सुलभता से रक्त उपलब्ध हो इसको ध्यान में रख पिछले कई वर्षों से रक्त दान शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं |
@indiannewsmpcg
Indian News
