ग्राम कतेली को दिए 04 लाख रुपए के विकास कार्य की सौगात

Indian News : बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कतेली में आयोजित श्री अखण्ड नवधा रामायण प्रभु श्री रामचंद्र जी के छाया चित्र पर पुष्प माल्यार्पण कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की..साथ ही ग्राम कंतेलीमें विधायक निधि से निर्मित सामूदायिक भवन निर्माण कार्य 04 लाख रुपए* का लोकार्पण किए…

इस अवसर पर विधायक ने संबोधित करते हुए कहा आज बड़ा वर्ष का विषय है इस पवित्र धरा के मानस मंच अविरल ज्ञान की गंगा बह रही है,हम सभी को इस ज्ञानरूपी गंगा में डुबकी लगाना है,हम सभी भाग्यशाली है,जो आज इस भगवान श्री रामचन्द्र जी के अयोध्या नगरी जैसे मानस मंच से भगवान श्री रामचन्द्र जी की कथा का रस पान कर रहे है,क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में श्री अखंड नवधा रामायण भक्तिमय वातावरण में आयोजन किया जा है,अखंड नवधा रामायण हमारी छत्तीसगढ़ी संस्कृति की आधार है, प्रत्येक गांव में नवधा रामायण का अयोजन किया जाता है,

श्री अखंड नवधा रामायण के श्रवण पान से हमारा ये मानव जीवन चरितार्थ हो जाता है प्रभु श्रीराम ने प्रेम दया व समानता के भाव से मर्यादा में रहकर एक पुत्र,पति,भाई व एक राजा की जिम्मेदारियों का निर्वहन किया इसलिए उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम कहा जाता है,प्रभु श्री राम ने प्रेम दया एवं समानता के भाव से मर्यादा में रहकर एक पुत्र,पति,भाई एवं एक राजा की जिम्मेदारियों का निर्वहन किया इसलिए उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम कहा जाता है, रामायण की सबसे बड़ी सीख है कि बुराई पर हमेशा अच्छाई की जीत होती है बुराई कितनी भी शक्तिशाली क्यों ना हो अच्छी नियत एवं गुणों के कारण अंत में सच्चाई की जीत होती है,भगवान राम हमारे रोम-रोम में बसे हुए हैं,

भगवान राम के स्मरण मात्र से ही वैतरणी पार हो सकता है,रामायण पवित्र ग्रंथ एवं अमृत कथा है जो भगवान राम द्वारा स्थापित आदर्शों पर चलने व जीवन जीने की प्रेरणा देती है, इस अवसर पर शकुन्तला मंगत साहू अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बेमेतरा, लुकेश वर्मा अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेमेतरा, दयासिंह वर्मा सदस्य मंडी बोर्ड,,महेश वर्मा सरपंच, मिथलेश वर्मा सदस्य प्रतिनिधि जनपद पंचायत बेमेतरा,मनोज शर्मा सभापति,बोधन साहू, रश्मि मिश्रा सभापति, रानी सेन पार्षद, राजू साहू पार्षद,चंपेश्वर वर्मा,बनवाली वर्मा,राजकुमार भट्ट, मनतराम वर्मा, भारत वर्मा,संतोष वर्मा, भेखन वर्मा, रूपेन्द्र वर्मा, ढलेंद्र वर्मा,रमेश वर्मा, हेमसिह वर्मा,बबलू वर्मा सहित बडी संख्या में ग्रामवासी रहे उपस्थित।

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page