Indian News : बेमेतरा | बेमेतरा एसपी कार्यालय पहुंचे सैकड़ों ग्रामीण दुष्कर्म के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन | पूरा मामला चंदनु चौकी के अंतर्गत आने वाले ग्राम नरी का है पीड़िता आरोपी देवीलाल साहू के किराने की दुकान में पिछले 3 साल से काम कर रही थी इसी दौरान 1 वर्ष पहले देवीलाल के घर में जब कोई नहीं था |
तो सामान देने के बहाने पीड़िता को अंदर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया साथ ही उसे जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि वह इस बात की जानकारी किसी को ना दें इसके अलावा उन्होंने कहा कि कई साल बीत जाने के बाद भी उसकी कोई संतान नहीं है इसलिए वह उससे विवाह भी करेगा लेकिन बंच्चा होने के बाद आरोपी इस बात से मुकर गया और पैसे देकर मामले को रफा-दफा करना चाहा लेकिन पीड़िता ने इसे स्वीकार नहीं किया जिसके बाद चंदू चौकी में आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कराया गया है

जिस पर पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर धारा 376 376 दो m506 भारतीय दंड संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध क्या है जिसके बाद से आरोपी गांव से फरार है और अब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है इसी बात को लेकर नाराज ग्रामीण पीड़िता के नवजात बेटी के साथ सैकड़ों ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और कहां की मामला दर्ज होने के 20 दिनों बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, एसपी को ज्ञापन सौपते हुए आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने की गुहार लगाई है |
@indiannewsmpcg
Indian News
