Indian News : रायपुर । राजधानी में एक ही दिन में पुलिस ने कि कार्रवाई में 2 लाख 70 हज़ार कार्रवाई की है। 7 एवं 8 मार्च को होली पर्व के दौरान रायपुर शहर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर श्री प्रशांत कुमार अग्रवाल के निर्देशन पर शहर में शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु नशे की हालत में वाहन चलाने वाले एवं हुड़दंगियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था |
जिसके परिपालन में रायपुर पुलिस द्वारा रायपुर शहर के लगभग प्रमुख 60 चौक चौराहों पर चेकिंग पॉइंट लगाया गया था इस दौरान रायपुर पुलिस द्वारा 359 वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई एवं वाहन जप्त की गई । दिनांक 10 मार्च 2023 को जप्त वाहन चालकों का चालान काटा गया |
जिस पर रायपुर पुलिस द्वारा 329 वाहन चालकों पर ₹230300 समन शुल्क परिसमन किया गया एवं 27वाहन चालकों को जो शराब सेवन कर वाहन चलाते पाए गए थे उनका चालान माननीय न्यायालय पेश किया जहां प्रत्येक वाहन चालको पर ₹10000 का अर्थदंड लगाते हुए कुल ₹2,70,000 अर्थदंड किया गया।
@indiannewsmpcg
Indian News
