Indian News : बालोद जिले में बांध की दीवार टूटने से खेतों में भरे पड़े मलबा कंकड़, पत्थर और मिट्टी से किसानों की बड़ी मुसीबत | जल संसाधन विभाग के अधिकारी ने 7 से 8 दिनों में खेत से मलबा हटवाने का दिया अस्वासन।

दरअसल बरसात के दिनों में लगातार बारिश के चलते जिले के अंतिम छोर डौंडी विकासखंड स्थित ग्राम आमडुला में सालों से अधूरे पड़े आमापारा बांध की दीवार टूट गया |

जिससे चलते कई एकड़ में लगे धान की फसल बर्बाद हो गया | तो वही बांध के पत्थर कंकड़ और मिट्टी पानी के साथ बहकर किसानों कर खेतों में पट गया |

अब किसान मुआवजे की मांग करने के साथ खेतों में पड़े मिट्टी कंकड़ पत्थर को निकालने की मांग कर रहे हैं ताकि बंजर हुए खेत दोबारा उपजाऊ बन खेती किसानी का काम आ सके।

@indiannewsmpcg
Indian News

You cannot copy content of this page