Indian News : बिलासपुर । बिलासपुर में होली की मस्ती में चूर युवकों की कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे उसमें सवार पांच युवक बुरी तरह से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना कोनी थाना क्षेत्र की है।
पुलिस की डायल 112 को जानकारी मिली कि कोनी स्थित बिलासा ताल के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई है। खबर मिलते ही आरक्षक तीज राम साव और चालक दुर्गेश विश्वकर्मा घटनास्थल पहुंच गए। उन्होंने सभी घायलों को इलाज के लिए गंभीर हालत में सिम्स में भर्ती कराया है।
इस घटना के बाद वहां आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद कार सवार युवकों को बाहर निकाला। घायल युवक रंग-गुलाल लगाए थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार सवार युवक काफी तेज रफ्तार में थे और मस्ती कर रहे थे। तभी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। गंभीर रूप से घायल युवक शराब के नशे में थे और कुछ बोलने की स्थिति में भी नहीं थे।
@indiannewsmpcg
Indian News
