Indian News : रायपुर । 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय राज्यपाल अनुसुईया उइके द्वारा नवीन मतदाताओं को ईपिक कार्ड प्रदान किया गया।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम संपन्न

महाविद्यालय रामानुज नगर में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) रामानुजनगर उत्तम रजक के मुख्य आतिथ्य में 13वां राष्ट्रीय मतदाता कार्यक्रम संपन्न हुआ। छात्रों को संबोधित करते हुए एसडीएम ने सभी को बिना लालच का वोट देने और क्षेत्र में मतदान हेतु जागरूकता लाने का आह्वान किया, ताकि सभी बिना भय और लालच का अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने कई प्रश्न भी छात्रों से किया, सही उत्तर देने वाले छात्र राजकुमार, आरती, सलमा, चंद्रावती राजवाड़े और नंदेश्वर सिंह को पुरस्कृत किया। छात्र प्रिंस कुमार, साहिल अख्तर, जान शेरखान, कमलेश राजवाड़े एवं नीतू सिंह को वोटर आई डी कार्ड प्रदान किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य रामकुमार साहू ने किया। साहू संबोधित करते हुए कहा की विचारवान मतदाता देश के लोकतंत्र को मजबूत बनाते हैं। छात्रों को संबोधित करते हुए विकास खंड शिक्षा अधिकारी पंडित भारद्वाज ने मतदान अनिवार्य रूप से देने के लिए कहा। सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार साहू ने भारत में मतदान का इतिहास एवं सबसे बड़े लोकतंत्र की खूबसूरती देश के बुद्धिमान मतदाताओं को बताया। सभी छात्र मतदाताओ को शपथ दिलवाया गया।

इस अवसर पर प्रोफेसर कन्हैया लाल प्रो. पुनीत विजय टोप्पो प्रो. उत्तम प्रकाश प्रो. चित्रलेखा सिंह, तहसील रामानूजनगर के कानून धर्मेंद्र सोनी, निर्वाचन शाखा के लिपिक रामधनी सिंह, बीएलओ कोमल गुप्ता, बीएलओ संगीता तानजे समेत सैकड़ों मतदाता छात्र उपस्थित थे।

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page