Indian News : भिलाई | भृष्टाचार का सीधा उदाहरण आज भिलाई में देखने को मिला जहाँ निर्माणधीन इंडोर स्टेडियम थोड़े देर की हुई बारिश में ही ढह गया |

दरसअल पूरा मामला सेक्टर 7 मार्केट के सामने बन रहे इंडोर स्टेडियम का है जो कि बिन मौसम की कुछ ही देर की हुई बारिश में डह गया,

इस स्टेडियम के निर्माण कार्य मे लगे मजदूरों ने भाग कर अपनी जान बचाई,,वही मौके पर पहुचे नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा और दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल ने इस ढहे हुए स्टेडियम को भृष्टाचार का उदाहरण बताया वही यहाँ के पार्षद लक्ष्मीपति राजू ने इस घटना को बिजली के गिर जाने से स्टेडियम को ढहना बताया |
@indiannewsmpcg
Indian News
