Indian News Bhilai – इंदु आईटी स्कूल में प्री प्राइमरी के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा ‘समर अवेयरनेस डे’ बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया। ग्रीष्म ऋतु के इस मौसम में भी नन्हे-मुन्ने बाल कलाकारों ने अपनी मनमोहक लुभावनी अदा बिखेरते हुए ग्रीष्मकालीन कॉटन परिधान, सनग्लासेस, स्कार्फ, छतरी का प्रयोग कर रैंप वॉक किया।

शिक्षकों ने गर्मी के मौसम में आने वाले विभिन्न प्रकार के फलों जैसे आम, तरबूज, लीची, खरबूज आदि की उपयोगिता व इस मौसम में होने वाली बीमारियों व सावधानियों से अवगत कराया। शाला के मैनेजिंग डायरेक्टर एस.एम. उमक ने बच्चों को अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी।

विद्यालय की डायरेक्टर मीनल उमक ने बच्चों से कहा कि वे प्रातः काल अपने छत पर पक्षियों के लिए दाना पानी रखें जिससे पक्षियों की सुरक्षा व पर्यावरण की सुरक्षा होगी साथ ही घर के बहार कोटना रखने के लिए भी कहा जिससे गाये और अन्य पशु पानी पि सके और यह संदेश जन जन तक पहुंचाने का आग्रह किया। प्री प्राइमरी की इंचार्ज शिंपी ने बच्चों से भरपूर पानी पिने और अपने अप्प को हाइड्रेट रहने के लिए कहा। विद्यालय के प्राचार्य आलोक श्रीवास्तव ने ग्रीष्मावकाश में अच्छी-अच्छी पुस्तकें पढ़ने के लिए कहा।

You cannot copy content of this page