Indian News : रायपुर | प्रदेश में 2023 के चुनावों के बाद किसकी सरकार बनेगी इसकी चर्चा है। इस चर्चा में प्रदेश के नेताओं ने बाल और मूंछों का दांव लगा दिया है। प्रदेश भाजपा के पुराने नेता नंद कुमार साय ने कहा है कि जब तक प्रदेश में भाजपा की सरकार नहीं बन जाती बाल नहीं कटवाएंगे। कांग्रेस सरकार में मंत्री अमरजीत भगत ने इसपर कह दिया कि अगर दुबारा कांग्रेस के सरकार नहीं आई तो मूंछ मुंडवा लूंगा।
अब इन दोनों मामलों पर प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा का रोचक बयान सामने आया है। दोनों ही नेताओं के दावों पर हंसते हुए हंसाने वाला बयान प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने दिया है। विधानसभा में मीडिया से बात करते हुए हंसकर बोले कि अमरजीत भगत मूंछ भी कटवाएंगे और कान भी कटवाएंगे। इसके बाद खुद ही मस्ती भरे अंदाज में हंसने लगे।
मंत्री कवासी लखमा कह रहे हैं "मंत्री अमरजीत भगत ने जो बोला है वो सही बोला है, वो अब मूंछ भी कटेगा, कान भी कटवाएंगे"
— Supriya pandey (@REPORTERsupriya) March 17, 2023
"गौरतलब है कि मंत्री अमरजीत भगत ने कहा था कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 2023 का चुनाव नहीं जीती तो वे मूंछ कटवाएंगे" pic.twitter.com/x52wwyASkQ
दरअसल मीडियाकर्मियों ने नंदकुमार के बाल न कटवाने की बात पर सवाल किया। कवासी लखमा ने जवाब देते हुए कहा- नंद कुमार साय बाबा हैं (संत की तरह) उन बेचारे को आदिवासी आयोग के अध्यक्ष से वहां से हटा दिया, टिकट नहीं देते। असल में राम विचार नेताम ने खुद मुख्यमंत्री बनने की चाहत के चलते नंदकुमार साय को जबरदस्ती बीच में लाकर कह दिया कि ये बाल नहीं कटवाएंगे ये झूठ बात है, मगर अमरजीत भगत ने जो कहा वो सच बात है, अंदर उनसे इस पर बात हुई है वो मूंछ भी कटवाएंगे और कान भी कटवाएंगे |
@indiannewsmpcg
Indian News
