Indian News : बालोद जिला के गुंडरदेही नगर स्थित चंडीमंदिर से आज उतारा जाएगा इस्लामिक पताका
मंदिर समिति नगर के गणमान्य नागरिक विभिन्न संगठनों की मौजूदगी में उतार सह सम्मान मुस्लिम समाज को सौंपा जाएगा पताका
मंदिर समिति, हिंदू संगठन, मुस्लिम संगठन राजनीतिक व नगर के प्रमुख जनों द्वारा सर्वसम्मति से 26 फरवरी को बैठक कर लिया गया था फैसला
लगभग डेढ़ सौ से 200 साल पूर्व तब के राजा व जमीदार स्वर्गीय राजा ठाकुर निहाल सिंह राय द्वारा तलाब से निकली मां चंडी देवी की प्रतिमा को मंदिर बनवा स्थापित कर मंदिर में लगाया गया था इस्लामिक पताका
तब से यह मंदिर कौमी एकता की मिशाल के नाम से जाना जाता रहा है
पिछले माह मंदिर में लगे इस्लामिक पताका की फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर हिंदू मुस्लिम भाईचारे की एकता में फुट डालने का किया गया था प्रयास
जिसे ध्यान में रखते हुए भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा ना हो इसलिए लिया गया फैसला
गुंडरदेही नगर वासियों द्वारा एक बार फिर भाईचारे एकता की मिसाल देते हुए विभिन्न संगठनों पुलिस व प्रशासन की मौजूदगी में निर्विरोध पताका उतार मुस्लिम समाज को सौंपने की जाएगी कार्रवाई
पुलिस और प्रशासन के लिए भी एक बड़ी चुनौती है।
@indiannewsmpcg
Indian News
