Indian News : हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा को शुरू हुए 5 दिन हुए हैं। इस दौरान विवि के अफसरों ने दुर्ग, बेमेतरा, कवर्धा, बालोद और राजनांदगांव में बनाए गए 70 केंद्रों में से 28 स्थानों का निरीक्षण किया है। इसमें 22 नकल के प्रकरण बनाए गए हैं। कुछ स्थानों पर छात्र मोबाइल में फोटो खींचकर नकल सामग्री रखे थे। कुछ ने पूरी कुंजी ही डाउनलोड कर रखी थी। उनके मोबाइल जब्त किए गए। अब तक 6 छात्रों के मोबाइल जब्त किए गए हैं। परीक्षा के बाद उन्हें उनका मोबाइल लौटाया जाएगा।

इन दिनों बीए, बीकॉम, बीएससी, बी.लिब आदि स्नातक स्तर की कक्षाओं समेत एमए, एमकॉम और एमएससी के स्वाध्यायी छात्रों की वार्षिक परीक्षा चल रही है। इसमें नकलची छात्रों की धरपकड़ के लिए कुलपति डॉ. अरुणा पल्टा के निर्देश पर अफसरों की निरीक्षण टीम बनाई गई है। इसके तहत हर दिन परीक्षा के दौरान अधिकारी विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं। साथ ही महाविद्यालयों में परीक्षार्थियों को दी जाने वाली सुविधाओं की भी जांच कर रहे हैं।

इसमें खामियां पाए जाने पर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दे रहे हैं। मोबाइल से नकल करने के प्रकरण सामने आने के बाद सभी केंद्राध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि परीक्षा के पहले सभी परीक्षार्थियों की कड़ाई से जांच की जाए। कोई भी छात्र मोबाइल लेकर परीक्षा हाल में जाए, इस बात की पुष्टि कर ली जाए। डीएसडब्ल्यू डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने इस संबंध में सभी केंद्राध्यक्षों और सहायक केंद्राध्यक्षों से चर्चा भी की है। निरीक्षण के दौरान दुर्ग और बेमेतरा में 3-3, राजनांदगांव में 2, बालोद में 4 और कवर्धा में सबसे अधिक 10 नकलची अभी तक मिले हैं।

मनेंद्रगढ़ में शुक्रवार को 10वीं की परीक्षा में शिक्षिका द्वारा नकल कराए जाने का वीडियो वायरल हुआ। सामाजिक विज्ञान विषय का पेपर था। सशिमं में बनाए गए परीक्षा केंद्र में 5 महिला और 5 पुरूष कुल 10 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी। सोशल मीडिया में जारी वीडियो में परीक्षा केंद्र सशिमं में एक महिला शिक्षक परीक्षा कक्ष में बैठकर वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का उत्तर बताती दिखाई पड़ रही हैं।

यही नहीं कुछ शिक्षकों के बीच नकल को लेकर बहस भी हो रही है, जिसमें यह कहा जा रहा है कि सर आधे बच्चों को बताए हैं और आधे बच्चों को नहीं बताए। जिस पर पुरूष शिक्षक के द्वारा यह कहा जा रहा है कि मैं खड़ा होकर सबको बताया हूं। परीक्षा केंद्र सशिमं की केंद्राध्यक्ष लुसिया टोप्पो ने कहा कि वीडियो देखकर वे दंग हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए, यह गलत है। खंड शिक्षाधिकारी और जिला शिक्षाधिकारी को मामले की जानकारी दे दी गई है।

@indiannewsmpcg

Indian News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page