Indian News : दुर्ग । भिलाई में जेसीआई (स्वर्ण उदय) ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जेसी सुरेंद्र मोनिका खेतान जी ने बताया कि संस्था के 50 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिला मुख्य चिकित्सालय दुर्ग में “रक्तदान शिविर” का आयोजन उत्साह पूर्ण वातावरण में किया गया, जहां लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया व ऐतिहासिक 50 यूनिट रक्तदान किया गया. रक्तदान शिविर में जेसीआई के पूर्व अध्यक्ष जैसी राजेश रिचा सांखला, जेसी प्रवीण परमार जेसी नितिन अग्रवाल ने भी रक्तदान किया.

आई पी पी जेसी मोनीश अंबालिका अग्रवाल ने रक्तदान करने के बाद बताया कि रक्तदान मदद ही नहीं बल्कि हमारी स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा होता है हमारे रक्त दान किए गए रक्त से कई लोगों की जिंदगी बचती है. संस्था के पूर्व अध्यक्ष रजनीश मंजू जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि रक्तदान का कितना महत्व है इसका एहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई निकटतम व्यक्ति जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा होता है रक्तदान कर हम जहां एक ओर किसी की जान बचाते हैं वहीं दूसरी ओर इससे जबरदस्त आत्म संतुष्टि मिलती है.

रक्तदान शिविर के द्विय प्रोग्राम डायरेक्टर जेसी डॉक्टर रोहित बाकलीवाल एवं लेडी डॉक्टर रेणुका बाकलीवाल ने बताया कि इस शिविर का आयोजन दुर्ग जिला चिकित्सालय में किया गया. शिविर में रक्तदान का कार्य संयुक्त संचालक डॉ प्रशांत श्रीवास्तव, सीएचएमओ डॉ जेपी मेश्राम, सिविल सर्जन डॉ ए के शर्मा ,ब्लड बैंक नोडल ऑफिसर डॉ प्रवीण अग्रवाल, जेडीएस मेंबर प्रशांत ढूंढावकर ,दिलीप ठाकुर, डॉ नेहा बाफना ,लैब टेक्नीशियन रोशन सिंह, आरएमओ अरुण पवार की देखरेख में किया गया. इस प्रोग्राम के संबंध में डॉक्टरों की टीम ने बताया कि इस प्रकार के शिविर के माध्यम से ही रक्तदान होने पर ही ब्लड बैंक में पर्याप्त रक्त उपलब्ध रहता है.

जेसीआई के अनुभवी मेंबर जेसी अनिल नीति बल्लेवार ने कहा “मिले खून मेरा तुम्हारा तो खून बने हमारा” यह बातें रक्तदान शिविर के महत्व को बयान करती हैं, पूर्वअध्यक्ष जेसी राजेश ऋचा सांखला ने कहा कि आपके रक्तदान के कुछ मिनट का महत्व औरों के लिए पूरा जीवनकाल है, जेसी आदित्य राठी ने रक्त दाताओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि “खुद की एक पहचान बनाए चलो रक्तदान करें और करवाएं.

@indiannewsmpcg

Indian News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page