Indian News : बस्तर में किसानों को एक मंच देने के लिए किसान मजदूर कल्याण महासभा का गठन किया गया है,जगदलपुर जनपद पंचायत के ग्राम बिरिंगपाल में महासभा के नवनियुक्त पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया अक्सर किसानों और मजदूरों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है किसानों मजदूरों की समस्याओं के समाधान और उनकी आवाज बनने के लिए किसान मजदूर कल्याण महासभा बनाई गई है।

वन्ही महासभा द्वारा बस्तर जिला मुख्यालय के सभी प्रशासनिक भवनों सहित सार्वजनिक स्थलों पर किसान और मजदूरों के लिए शिकायत पर भी लगाई जाएगी यहां किसान मजदूर अपनी समस्याओं को लिखकर शिकायत पेटी में डाल सकेंगे।

इसके साथ ही किसान मजदूर कल्याण महासभा के द्वारा राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जो कि किसानों और मजदूरों से संबंधित है उनका प्रचार-प्रसार भी करेगी और सुनिश्चित करेगी की इन योजनाओं का फायदा सीधे तौर पर किसानों और मजदूरों को मिले।

किसान मजदूर कल्याण महासभा के पदाधिकारियों ने बताया बस्तर इलाके में रोजगार ना होने से यहां के किसानों और मजदूरों को पलायन करना पड़ता है बेंगलुरु हैदराबाद एवं अन्य प्रदेशों को प्रदेशों में यहां के किसान मजदूर मजदूरी करने के लिए जाने को मजबूर हो जाते हैं इसके लिए ग्रामीण इलाकों में जागरूकता अभियान भी चलाए जाएंगे ताकि लोग पलायन ना करें।

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page