Indian News : दुर्ग | पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉक्टर अभिषेक पल्लव ने बताया कि मोहननगर थाना क्षेत्र में शांतिनगर अंबेडकर आवास जी-13 में के निवासी मुकेश लंजीयर उम्र-26 की अपने पड़ोस में रह रहे शिव श्याम कुंवर एवं सतीश श्याम कुंवर के मध्य 2500 रुपए का लेनदेन था।
इसी बात को लेकर दोपहर दोनों ही परिवारों के मध्य लड़ाई झगड़ा हो गया यह लड़ाई झगड़ा खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया । शिव श्याम कुमार एवं सतीश श्याम कुमार के द्वारा एवं दोनों के परिवार के बीच में लड़ाई हुई थी । जिसमे शिव और सतीश और उनके परिवार वालों द्वारा मुकेश को डंडे से मारा गया |
जिसमे मुकेश को सिर एवं पसली में चोट आई। दोपहर को मुकेश घर में पानी पिया और सो गया और जब शाम को हिला डुला नहीं तो वहाँ से उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मोहन नगर पुलिस हरकत में आई और दोनों ही आरोपी शिव श्याम कुंवर एवं सतीश श्याम कुमार को पकड़ा गया है”
@indiannewsmpcg
Indian News
