Indian News : नारायणपुर | छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में माओवादियों ने एक बार फिर से उत्पात मचाया है। ओरछा मार्ग पर पिनगुंडा पुल के पास माओवादियों ने पेड़ की टहनी, पत्थर और बैनर-पोस्टर चस्पा कर मार्ग को बाधित कर दिया है। बताया जा रहा है कि, इलाके में पारंपरिक मेला का भी आयोजन किया जा रहा है। वहीं नक्सलियों की इस करतूत से आवागमन पूरी तरह से बाधित है। मामला जिले के धनोरा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, बुधवार को माओवादियों ने उत्पात मचाया है। करीब 8 से 10 माओवादी ग्रामीण वेशभूषा में पहुंचे थे। जिन्होंने पुल के पास ही स्थित एक पेड़ की टहनी को काटा। जिसके बाद टहनी को सड़क के बीचो बीच डालकर मार्ग को बाधित कर दिया। माओवादियों ने मार्ग में बड़े-बड़े पत्थर भी डाल दिए। इधर , इसकी जानकारी मिलते ही फोर्स भी मौके पर पहुंची है। बताया जा रहा है कि जवान मार्ग खोलने की कोशिशों में लगे हुए हैं।
नक्सलियों ने मौके पर जो पर्चा फेंका है उसमें साम्राज्यवाद, नौकरशाही, पूंजीपतियों के विरोध की बात लिखी हुई है। गांव वालों का कहना है कि, नारायणपुर के छोटेडोंगर इलाके में पारंपरिक मेला का आयोजन किया गया है। लेकिन नक्सलियों की इस करतूत से लोगों में दहशत है। कुछ दिन पहले भी माओवादियों ने इसी इलाके में एक IED भी ब्लास्ट की थी। जिसमें एक जवान भी शहीद हुआ था।
@indiannewsmpcg
Indian News
