Indian News : बालोद । बालोद-राजनांदगांव मुख्य मार्ग पर ग्राम तरौद के पास नौसिखिया नाबालिग ड्राइवर कार को नियंत्रित नहीं कर सका, जिसके कारण वो हादसे का शिकार होकर सूखे नहर में जा घुसी। कार में नाबालिग के साथ ही उसके 2 दोस्त भी सवार थे। एयर बैग खुलने से तीनों की जान किसी तरह बच पाई। मामला बालोद थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को आमापारा का रहने वाला नाबालिग लड़का अपने दो दोस्तों के साथ पिता की कार लेकर निकल गया। वो कार को इधर-उधर सड़क पर मनमाने तरीके से चलाता रहा। कार की रफ्तार बेहद तेज थी। लोहारा मेन रोड पर कार की स्पीड 100 से ज्यादा हुई, तो कार अनियंत्रित होकर सीधे तरौद नहर नाले में जा घुसी। इसके बाद कार पलट गई। इस हादसे में एक बाइक सवार की जान भी जाते-जाते बची।
इधर कार का एयर बैग खुलने से तीनों नाबालिग सही-सलामत नहर से बाहर निकल आए। हालांकि उन्हें चोट लगी है, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई। इसके बाद फोन पर अपने कुछ दोस्तों को बुलाया। बालोद से पहुंचे नाबालिग के दोस्तों ने कार को सीधा किया और ट्रैक्टर में फंसाकर घर ले गए।
@indiannewsmpcg
Indian News
