Indian News : मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर। जिले के ग्राम हर्रा के चोतकी पानी धाम में आयोजित भागवत राम कथा में विधायक गुलाब कमरो और कलेक्टर पीएस ध्रुव जमकर झूमते हुए नजर आए। भक्तिमय माहौल में दोनों खुद को रोक नहीं सके और भजनों पर झूमने लगे।

मनेन्द्रगढ़ जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर ग्राम हर्रा के चोतकी पानी में बीते 10 जनवरी से भागवत कथा का आयोजन किया गया है। यहां हनुमान मंदिर में मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की गई है।3 किलोमीटर तक कच्चे रास्ते से होते हुए मंगलवार को कलेक्टर पीएस ध्रुव और विधायक गुलाब कमरो यहां साथ में पहुंचे थे।

यहां चल रही भागवत कथा में इनका अलग ही अंदाज देखने को मिला। कलेक्टर ने कथा में मौजूद लोगों से आध्यात्म के रास्ते पर चलने की अपील करते हुए कबीर के दोहे भी सुनाए। उन्होंने कहा कि आज के आधुनिक जीवन में लोग मोबाइल पर ही भगवान के दर्शन कर हाथ जोड़ लेते हैं, लेकिन हमें मंदिर जाना चाहिए, क्योंकि वहां का एक अलग ही महत्व है और पवित्र स्थलों में एक अलग ही शक्ति होती है।

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page