Indian News : रायपुर । विधानसभा में विधायक शैलेश पांडे ने बिलासपुर स्थित जेपी वर्मा महाविद्यालय के खेल मैदान का मुद्दा उठाया. मंत्री ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद अब हम उससे ऊपर कोई कार्यवाही नहीं कर सकते. इस पर आसंदी ने मामले पर व्यवस्था देते हुए कहा मामला उलझा हुआ है, इसमें आराम से बैठकर चर्चा कराए जाने की आवश्यकता है.
बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय ने मंत्री से सवाल किया कि खेल के मैदान के विवादित प्रकरण में राजस्व विभाग ने 3 वर्षों में क्या-क्या फैसले लिए हैं. महाविद्यालय को किसने जमीन दान की है, और कब तक कितनी जमीन दान में दी गई थी? इस पर मंत्री ने बताया कि ट्रस्टियों ने कोई जमीन बेची नहीं है. इस मामले हाईकोर्ट से आदेश हुआ है जिसके ऊपर कोई नहीं है. सिंगल बैंच का ऑर्डर है.
शैलेश पांडे ने कहा कि भाजपा की सरकार में उसका नाम बदला कर ट्रस्टियों को पहले ही दुखी कर दिया गया है. जमीन तो शासन की है, फिर यह मामला हाईकोर्ट तक क्यों पहुंच गया? इस पर मंत्री ने बताया कि यह जमीन दान में नहीं दी गई है. विधायक ने जानकारी को सही नहीं बताते हुए कहा कि जिस जमीन का जिक्र कर रहे हैं, वो अलग-अलग है. दान दी हुई जमीन अलग है, और जिसकी ये बात कर रहे हैं, वो जमीन अलग है.
@indiannewsmpcg
Indian News
