Indian News Kabirdham – छत्तीसगढ़ शासन की नक्सल आत्मसमर्पण पुर्नवास नीति का सफल क्रियान्वयन के लिये श्री अषोक जुनेजा पुलिस महानिदेषक छत्तीसगढ़, श्री विवेकानंद सिन्हा अतिरिक्त पुलिस महानिदेषक, विषेष आसूचना शाखा/नक्सल अभियान छत्तीसगढ़ के दिषा-निर्देषन एवं श्री ओ.पी.पाल, पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज, दुर्ग के मार्ग दर्षन में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान एवं छ.ग. शासन के आत्मसमर्पण पुर्नवास योजना के प्रचार-प्रसार की कार्यवाही निरंतर चलायी जा रही है। उक्त अभियान के दौरान जिले में सक्रिय नक्सली संगठन कान्हा भोरमदेव डिवीजन कमेटी अंतर्गत बोड़ला एरिया कमेटी के सक्रिय हार्डकोर ईनामी नक्सली- एरिया कमेटी कमाण्डर-डीव्हीसी करन एवं एरिया कमेटी सदस्य अनिता जो सितंबर 2019 में एरिया कमेटी को छोड़कर अपने गांव काकेकोरम थाना गंगालुर जिला बीजापुर चले गये थे तथा दोनों शादी कर साथ रह रहे हैं। जिसकी जानकारी मार्च 2020 एवं जुन 2021 में आत्मसमर्पित किये नक्सलियों के द्वारा दिये जाने से कबीरधाम पुलिस के द्वारा उक्त नक्सलियों की पतासाजी लगातार किया गया। स्थानीय सूत्रों एवं तकनीकी टीम के सहयोग से दोनो नक्सली करन एवं अनिता की जानकारी प्राप्त होने पर कबीरधाम पुलिस के द्वारा इनसे संपर्क स्थापित कर शासन की पुर्नवास नीतियों/सुझाव की जानकारी दिया गया। जिससे दोनों हार्डकोर ईनामी नक्सली दंपत्ति कबीरधाम पुलिस के माध्यम से शासन की पुर्नवास नीति से प्रभावित होकर समाज की मुख्य धारा में जुड़कर अच्छी जीवन एवं सुरक्षित जीवन यापन करने आत्मसर्मपण हेतु तैयार होकर कबीरधाम पुलिस के सहयोग से पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज, दुर्ग के समक्ष आत्मसर्मंपण किये हैं। आत्मसर्मंपण करने पर दोनों नक्सलियों को 10-10 हजार रूपये का प्रोत्साहन राषि त्वरित दिया गया, शासन की योजनाओं का लाभ दिया जायेगा। उक्त समर्पंण की कार्यवाही में श्री ओ.पी. पाल पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज, दुर्ग के मार्गनिर्देषन एवं डॉ. लाल उमेद सिंह, पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के दिषा-निर्देष में कौषल किषोर वासनिक, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल, सहायक उप निरीक्षक उदल मरकाम, संजीव तिवारी एवं उनके टीम द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है।

  • 1.करन उर्फ सुद्ध हेेमला पिता स्व. पाण्डू हेमला जाति गोड़ उम्र 26 साल, विकासखण्ड़/ थाना गंगालूर जिला बीजापुर छ.ग.
  • 2. अनिता ताती पिता स्वं लच्छू ताती जाति गोड़ उम्र 22 साल, विकासखण्ड़/ थाना गंगालूर जिला बीजापुर छ.ग.
  • 3. नक्सली- करन, वर्ष 2009 में जिला बीजापुर क्षेत्र के गंगालुर एरिया कमेटी नक्सल संगठन में शामिल हुआ।
  • 4. महिला नक्सली- अनिता, वर्ष 2016 में जिला बीजापुर क्षेत्र के गंगालुर एरिया कमेटी के नक्सल संगठन में शामिल हुआ।

जिला कबीरधाम के क्षेत्र में वर्ष 2018 में महिला नक्सली अनिता तथा नक्सल करन फरवरी-मार्च 2019 में माड़ बस्तर क्षेत्र से आये। दोनो नक्सली सदस्य जिला कबीरधाम के बोड़ला क्षेत्र में सक्रिय थे। महिला नक्सली अनिता जिला कबीरधाम अंतर्गत घटित 05 नक्सली घटनाओं में शामिल थी। नक्सली करन जिला कबीरधाम अंतर्गत घटित 03 नक्सली घटनाओं में शामिल था। नक्सली संगठन में धारित पद- नक्सली करन जिले में सक्रिय नक्सल संगठन बोड़ला एरिया कमेटी का कमाण्ड़र था तथा महिला नक्सली अनिता बोड़ला एरिया कमेटी सदस्य थी।

पद पर घोषित ईनाम-

1. डीव्हीसी करन, बोड़ला एरिया कमटी कमाड़र- 8,00000/- रूपये,
2. एसीएम अनिता, बोड़ला एरिया कमेटी सदस्य- 5,00000/-रूपये,

संगठन छोड़ने का कारण-

  • क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता
  • लगातार हो रहे मुठभेड़
  • पुलिस के द्वारा नक्सल उन्मुलन हेतु चलाये जा रहे अभियान
  • क्षेत्र में नक्सली संगठन की कमजोर पकड़
  • छ.ग. शासन की पुर्नवास नीति
  • नक्सली संगठन की गलत विचारधारा

You cannot copy content of this page