Indian News : राजनांदगांव | अंबागढ़ चौकी के मुरारगोटा में एक आदिवासी महिला की हत्या की गुत्थी सुलझाते पुलिस ने मृतिका के पति के मितान को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। 15 फरवरी को अचानक महिला गायब हो गई। सुबह महिला का शव खून से लहुलुहान हालत में खेत में मिला। हत्या की आशंका के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने हत्या के आरोप में डागेश उर्फ डागेश्वर मंडावी नामक युवक को हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। बुधवार को एसडीओपी अर्जुन कुर्रे ने पत्रकारों को बताया कि भूखीबाई लाटिया की हत्या उसके पति के मितान द्वारा की गई है।

पुलिस ने बताया कि 16 फरवरी की दोपहर आरोपी बढ़ाई का काम करने वाले गांव के एक व्यक्ति के घर गया था। दोपहर अपने घर खाना खाने आया। लगभग 2 बजे मृतिका के खेत में होने के अनुमान पर आरोपी खेत में चला गया। उस दौरान मृतिका लाखड़ी फसल की देखरेख कर रही थी। आरोपी और मृतिका के बीच मित-मितानिन का रिश्ता था, लेकिन आरोपी मृतिका के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए जोर लगा रहा था। इस बात को सुनकर महिला ने पति और परिवार वालों को बताने की धमकी दी। इससे घबराए आरोपी ने महिला को दौड़ाकर पकड़ लिया और आरोपी के चंगुल से बचने की कोशिश करते वक्त महिला को चोंट भी पहुंची। इस खींचातानी में महिला के कपड़े भी फट गए।

आरोपी ने बदनामी के डर से महिला को सीधे खेत में पटकते हुए पत्थर से हत्या कर दी। बड़े पत्थर से आरोपी ने ताबड़तोड़ प्रहार किए। जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद आरोपी फरार हो गया। एसडीओपी कुर्रे का कहना है कि 15 दिनों तक गांव में निगरानी रखने के दौरान आरोपी के चोंट के संबंध में पूछताछ के दौरान हत्या का खुलासा हुआ। पत्रकारवार्ता में थाना प्रभारी कार्तिकेश्वर जांगडे, सायबर सेल प्रभारी कमलेश बंजारे समेत अन्य लोग शामिल थे।

@indiannewsmpcg

Indian News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page