Indian News : पखांजुर | पखांजुर के थाना बडगांव क्षेत्रांतर्गत बीएसएफ कैंप मेंडरा से जिला बल एवं बीएसएफ 178 बटेलियन की संयुक्त पार्टी ग्राम मरकाचुवा की ओर बीते रात गस्त सर्चिंग हेतु रवाना हुये थे,अभियान के दौरान लगभग रात 8 बजे थाना से लगभग 10 किमी उत्तर-पूर्व दिशा ग्राम उरपांजुर के पास पुलिस पार्टी और माओवादियों के मध्य जबरदस्त मुठभेड़ हुई,

मुठभेड़ में 01 महिला माओवादी को गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई है,घायल महिला माओवादी का पहचान RKB डिवीजन की सदस्य नाम फगनी के रूप में शिनाख्ती हुई है,
घायल महिला माओवादी फगनी पति विनोद मदनवाड़ा एलओएस कमांडर के रूप में पहचान किया गया है, इस मुठभेड़ में 01 BSF जवान विकास शिंग को मामूली चोट आई है, वर्तमान में उनकी स्थिति सामान्य है व खतरे से बाहर है,
मुठभेड़ क्षेत्र के आसपास इलाके की सघन सर्चिंग जारी है।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153
