Indian News : रायपुर | शहर में ट्रैफिक नियमों का पालन करने में लोग लापरवाही बरत रहे हैं, यही कारण है कि चौक-चौराहों पर जाम के हालात रहते हैं। अधिकांश लोगों को सिग्नल की भी समझ नहीं है। रेड सिग्नल होने के बाद भी सड़क पार करना लोगों की आदत बन गई हैं। हालांकि अब धीरे- धीरे कुछ लोग नियमों का पालन करने लगे हैं। खासकर वे लोग, जिन्हें नियम तोड़ते पकड़े जाने पर पाठशाला में बैठकर सवालों का जवाब देना पड़ता है। एसपी संतोष सिंह के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस ने ये पाठशाला शुरू की है।

इसमें लोगों को नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। ट्रैफिक पुलिस के अफसर और जवान इन दिनों चौक-चौराहों और नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को जब्त करने के बाद चालान काटने की जगह वाहन मालिकों को ट्रैफिक के नियम- कायदे समझा रहे हैं। बच्चों, युवाओं से लेकर बुजुर्गों को भी ट्रैफिक के नियम बता रहे हैं। एडिशनल एसपी ट्रैफिक रोहित पटेल ने बताया कि यातायात की पाठशाला नाम से चल रहे अभियान के तहत प्रयास किया जा रहा है कि आम लोग ट्रैफिक के नियमों का पालन करें।

ट्रैफिक के नियम मानने की समझाइश

रोड सेफ्टी सेल के सब इंस्पेक्टर उमा शंकर पांडे ने बताया कि सड़क हादसा होने पर तुरंत 112 व 108 पर सूचना देनी चाहिए। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक थाना व अन्य जगहों पर नियम तोड़ने वालों को लैपटाप के जरिए यातायात के नियमों की जानकारी दी जा रही है। सिग्नल, ट्रैफिक रूल्स का पालन करने की समझाइश दी जा रही है। मुहिम में एएसआई राम प्रताप यादव, आरक्षक रोशन खेस, भुनेश्वर मरावी, जावेद अली, शैलेंद्र सिंह, अर्पित सिंह, धर्मेंद्र मार्बल आदि शामिल हैं।

@indiannewsmpcg

Indian News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page