Indian News : राजनांदगांव | प्रदेश पंचायत सचिव संघ द्वारा अपनी 1 सूत्रीय मांग को लेकर आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू किया गया है, राजनांदगांव शहर के कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने बैठकर पंचायत सचिवों ने काम बंद कलम बंद हड़ताल शुरू किया और शासन से अपनी मांग पूरी करने आवाज बुलंद की है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश पंचायत सचिव संघ के बैनर तले जिले भर के पंचायत सचिवों ने आज से अपनी 1 सूत्रीय मांग 2 वर्ष परीक्षा अवधि समाप्ति पश्चात शासकीय करण को लेकर काम बंद कलम बंद अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू किया है और प्रदेश सरकार से अपनी इस एक सूत्रीय मांग को पूरी करने आवाज बुलंद की है। पंचायत सचिव संघ के अध्यक्ष यशवंत जंघेल ने अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर कहा कि हमारी एक ही मांग शासकीय करण को लेकर है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के पंचायत मंत्री द्वारा आश्वासन दिया गया था, उसके बाद भी हमारी मांग पूरी नहीं हुई है।
पंचायत सचिवों द्वारा अपनी एक सूत्रीय मांग शासकीय करण को लेकर समय-समय पर चरणबद्ध आंदोलन किया जाता रहा है। वहीं हाल ही में पेश हुए चुनावी वर्ष के अंतिम बजट में भी उनकी इस मांग को नहीं रखे जाने के चलते पंचायत सचिवों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की योजना बनाई और आज से पंचायत सचिवों ने कामकाज बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। जिससे पंचायतों का कार्य भी प्रभावित हो रहा है।
@indiannewsmpcg
Indian News
