Indian News : जांजगीर-चांपा । जिले के मिनीमाता चौक के पास मजदूरों से भरी पिकअप मंगलवार को अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा पलटी। हादसे में 10 मजदूर घायल हो गए, जिसमें से 4 लोगों की हालत गंभीर है। पिकअप में 10 मजदूर सवार थे। गंभीर रूप से घायल मजदूरों को बिलासपुर रेफर किया गया है।

मामला अकलतरा थाना क्षेत्र का है। अन्य घायल मजदूरों का इलाज अकलतरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है। सभी मजदूर महावीर राइस मिल में काम करने के लिए आ रहे थे। हादसे की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तत्काल सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार, अमरताल गांव से सभी 10 मजदूर पिकअप में बैठकर अकलतरा स्थित महावीर राइस मिल में काम करने के लिए आ रहे थे, तभी मिनीमाता चौक के पास तेज रफ्तार वाहन पर ड्राइवर गिरधारी डहरिया नियंत्रण नहीं रख पाया और वो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा पलटा। इससे पिकअप के चारों चक्के ऊपर की ओर उठ गए, वहीं सभी मजदूर घायल हो गए।

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page