Indian News : कोरबा । एसईसीएल गेवरा के आवासीय कॉलोनी के एक खस्ताहाल मकान के छत का प्लास्टर गिर गया। इसकी जद में आकर एसईसीएल कर्मी का बेटा घायल हो गया, जो होली पर्व की छुट्‌टी पर घर आया हुआ है। इस घटना के बाद यहां के खस्ताहाल मकानों में रह रहे एसईसीएल कर्मियों की नाराजगी सामने आई है। वहीं वेलफेयर कमेटी के सदस्यों ने जरूरी मरम्मत कार्य कराने की मांग उठाई है। एसईसीएल की मेगा प्रोजेक्ट खदान गेवरा में हिनो बहरा डंपर ऑपरेटर है। कंपनी के शक्ति नगर गेवरा स्थित आवासीय कॉलोनी के एमक्यू 25 में सहपरिवार रहते हैं।

बताया गया कि मकान के उस हिस्से का छत का प्लास्टर गिर गया, जहां पर बेडरूम में हिना बहरा का पुत्र जीतू बहरा (19) सो रहा था। प्लास्टर गिरने की इस घटना से जीतू के जद में आने से सीने और पैर में चोटें आई है। सुखद पहलू रहा कि छत के गिरे प्लास्टर के दौरान वह बेड पर किनारे में सो रहा था।

एसईसीएल गेवरा एरिया के वेलफेयर मेंबर राजेश सिंह ने कहा कि कंपनी के आवासीय कॉलोनी के मकान के छत की प्लास्टर गिरने की यह पहली घटना नहीं है। इस तरह की घटनाओं को रोकने जरूरी मरम्मत कराई जाए। प्रबंधन को कर्मचारियों की ओर से मिलने वाली मकानों के खस्ताहाल होने की शिकायतों को गंभीरता से लेने की जरूरत है।

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page